sad poetry in hindi on love
दोस्तों में जब बात तुम्हारी होती है
दोस्तों में जब बात तुम्हारी होती है
तो मेरे चेहरे पर एक मुस्कान प्यारी होती है
जब निकलती हो सज संवर कर बाहर तुम
तो हर कली तुम पर दीवानी होती है
उतनी ही गहराई आती है गजलों में दोस्तों
मोहब्बत तुम्हारी जितनी पुरानी होती है
तुम्हारे बिना मेरा वजूद कुछ नही यारा
तुम्हारे साथ ही तो मेरी सरदारी होती है
मैं इसलिए भी चुराता हूं रंग तेरे होंठों से
क्योंकि मुझे एक तस्वीर बनानी होती है
महबूब के इंतजार का अपना ही मजा है
आने पे फिर उसके शाम और भी सुहानी होती है