sad poetry in hindi on love
हमारी मोहब्बत पर लग गया बेवफाई का दाग
हमारी मोहब्बत पर लग गया बेवफाई का दाग
चली गम की हवां और बुझ गए सारे के चिराग
मेरी तो अब बस इतनी सी कहानी है
तेरी यादें अब मेरे पास इकलौती निशानी है
शराब ही अब मेरे गम का सहारा है
यारों मयखाना अब मेरा ठिकाना है
तेरे बिना पल पल मैने कैसे गुजारा है
अपनी ही किस्मत से आज दिल मेरा हारा है
तमाशा बन के आज मेरा प्यार रह गया
रूह तेरे साथ चली गई और मेरे पास जिस्म
यार रह गया
अब तो दुआ पल पल मौत की करते है
हम आज भी सनम सिर्फ तुझ पे ही मरते है
तेरी आंखों से ये दुनिया देखी है मैने
तेरे बिना जिन की कभी नहीं सोची है मैने
तुझे हम अब भुलाएं तो भुलाएं कैसे
तेरी दुनिया से दूर जाए तो जाए कैसे