sad poetry in hindi on love
मुझे मोहब्बत सिखाने वाले
मुझे मोहब्बत सिखाने वाले
आज तू ही भूल जाने को कह रहा है
खुद से मुझे दूर जाने को कह रहा है
मेरी रातों को तूने सपने दिए
कितने ही खूबसूरत मुझे लम्हे दिए
इस अजनबी दुनिया में तेरी मोहब्बत का सहारा मिला
किसी दिशाहीन कश्ती को जैसे किनारा मिला
तेरी बाहों में आते ही मेरे सारे दर्द मिट जाते है
तुझे हसता हुआ देखकर मेरे सारे गम खिल जाते है
तुझ में मैंने एक जहान पाया है
तेरे दिल में अपने लिए मकान पाया है
देखकर तुझे सुकून सा मिल जाता है
जब भी तू यारा मेरे रूबरू आता है
मुझे मोहब्बत सिखाने वाले
मुझ से दूर जाने की बात न कर
तू मुझ से ऐसा मजाक न कर