sad poetry in hindi on love
आसान नही होता
किसी को भुलकर आगे बढ़ना आसान नही होता
अपने महबूब से यूं बिछड़ना आसान नही होता
आसान नही होता दिन के उजाले में छुपना यादों से
और अकेले तन्हां रातों से लड़ना आसान नही होता
किसी अपने की मन्नत पूरी करने के वास्ते दोस्तों
तारा बनकर आसमान से गिरना आसान नही होता
जिस राह पर ठोकरों के सिवा कुछ नहीं होता हासिल
जानते हुए भी उस राह पर निकलना आसान नही होता
सुबह की उम्मीद दिखाने के लिए किसी को दोस्तो
रातों को चिराग बनकर जलना आसान नही होता
देकर लहू जिगर का मनाना पड़ता है यहां महबूब
मोहब्बत में यूं हद से गुजरना आसान नही होता