sad poetry in hindi

sad poetry in hindi on love | sad poetry in hindi | क्या खूब उस दिन दीदार होगा

sad poetry in hindi on love

क्या खूब उस दिन दीदार होगा

क्या खूब उस दिन दीदार होगा
मिलने को जिस दिन वो भी बेताब होगा

खोल कर रख दूंगा दिल उसके सामने
जब उसको मेरे प्यार का एहसास होगा

ये दुनिया सजाई है दिल की उसके वास्ते
इसमें रहने का सिर्फ वो ही हकदार होगा

बनकर रहेगा वो हमेशा मेरे सिर का ताज
और उसके कदमों में मेरा संसार होगा

महका देगा जो उसके किरदार को दोस्तों
कुछ ऐसा उसके लिए मेरा प्यार होगा

ये जिस्म तो मिट्टी है और मिट्टी में मिलना है
मेरी तो रूह पर उसका अधिकार होगा

sad poetry in hindi on love
sad poetry in hindi
sad poetry in hindi on love
Share With :