sad poetry in hindi on love
एक दिन किसी से मोहब्बत कर के देख
एक दिन किसी से मोहब्बत कर के देख
जीते है आशिक़ कैसे,किसी पर मर के देख
यूं किनारे पर बैठे बैठे तू अंदाजा न लगा
एक दिन इसकी गहराई में उतर के देख
खिल जाएगा फूल बनकर हमेशा के लिए तू
एकबार महबूब की बाहों में बिखर के देख
पिघल के देख किसी के प्यार में मोम की तरह
किसी के इंतजार में दिये की तरह जल के देख
मिल जाएगा एक मुक्कमल जहां तुमको यारा
एक दिन इश्क़ की गली से तू गुजर के देख