sad poetry in hindi on love
तुझे पाने के लिए हर
तुझे पाने के लिए हर कसौटी से गुजर जाएंगे हम
तेरे लिए दुश्मन के सामने भी सिर झुकाएंगे हम
खटखटाएंगे दरवाजा हर मंदिर हर मस्जिद का
झोली अपनी पीरो,फकिरो के आगे फेलाएगे हम
जाना पड़ेगा तेरी खातिर गैरो के दर पर भी
सोचा न था की इश्क़ में इतना बदल जाएंगे हम
लिख देंगे अपना तन,मन,धन सब कुछ तेरे नाम
जिस दिन तेरे घर तेरा हाथ मांगने आएंगे हम
चाहे जितना भी बिखेर दे तेरी जुदाई मुझे यारा
मैं जानता हूं जिस दिन तू मिलेगा सवर जाएंगे हम