sad poetry in hindi on love
प्यार जताने से पहले सोच ले
प्यार जताने से पहले सोच ले
इसकी हद में आने से पहले सोच ले
ये एक रोग है लाइलाज़ जानां
इसको लगाने से पहले सोच ले
मिलती नही इसमें शिफा
लगती नही कोई भी दुआ
कर पाता नही कुछ भी खुदा
हो जाती है दर्द की इंतिहा
अभी भी वक्त है कदम अपने तू मोड़ ले
तू इस रास्ते पे चलने से पहले सोच ले
यादों की दीमक निगल जाती है
राते जुदाई की पल पल तड़पती है
रो रो कर एक दिन आंखे भी सूख जाती है
मोहब्बत महबूब की गलियों में भटकती
रह जाती है
जो वादा किया था उससे अब तू तोड़ दे
ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है तू उठाने
से पहले सोच ले
ये एक रोग है लाइलाज़ जानां
इसको लगाने से पहले सोच ले