sad poetry in hindi on love
तेरे पास मेरा कुछ सामान रह गया
तेरे पास मेरा कुछ सामान रह गया
एक टूटा हुआ दिल,कुछ गम,और
जख्मी ख्वाब रह गया
जिसका तूने अपने हाथ से कर दिया खून
तेरे घर के बाहर तड़पता हुआ मेरा वो
अरमान रह गया
तेरे पास मेरा कुछ सामान रह गया
तेरे पैरों के नीचे मेरा बैचेन सुकून
तुझे अपना बनाने का मेरा फितूर
तुझे पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने का जुनून
जिसे तूने आज भी छुपाकर रखा है सबसे
तेरी किताब में मेरा वो गुलाब रह गया
तेरे पास मेरा कुछ सामान रह गया
पहली मुलाकात का इजहार
जिसे तूने ठुकरा दिया वो प्यार
तू क्यूं छोड़कर चला गया ये एक सवाल
तेरे आंसू पोछने के लिए जो दिया था तुझे
तेरे पास मेरा वो रूमाल रह गया
तेरे पास मेरा कुछ सामान रह गया