sad poetry in hindi on love
तेरे दर से जो ठुकराएं जाएंगे
तेरे दर से जो ठुकराएं जाएंगे
तो फिर कभी न हम संभल पाएंगे
न आएंगे फिर कभी हम लौटकर वापिस
एकबार जो यहां से उठाएं जाएंगे
अगर तू बदल चुका है अपनी मोहब्बत
तो तेरे इश्क़ से हम भी मुकर जाएंगे
आएंगे न तेरे रास्ते में भूलकर कभी हम
न ही कभी तुझे पिछे से आवाज लगाएंगे
निकल जाएंगे तेरी जिंदगी से हमेशा के लिए
तेरे शहर से कहीं दूर हम चले जाएंगे
पहुंच न पाऐगा तू चाहकर भी हम तक
और हम भी चाहकर तेरी दुनिया में न लौट पाएंगे
अगर प्यार,वफ़ा सब झूठी थी बाते तेरी
तो हम भी एक दिन बेवफा हो जाएंगे
जला देंगे तेरे सारे खत जो तुम ने लिखे थे
तेरी सारी निशानियां नदी में बहा आएंगे
दफना देंगे तेरी यादें सिने में
और खुद हमेशा के लिए कहीं खो जाएंगे
तेरे रास्ते में हम फिर कभी न आएंगे