sad poetry in hindi on love
कभी तो वो मेरे लिए बेकरार दिखे
कभी तो वो मेरे लिए बेकरार दिखे
कभी तो उसे मेरी आंखों में एतबार दिखे
कभी तो बढ़ाए वो मोहब्बत में कदम मेरी और
कभी तो उसे मुझ में एक दीवाना यार दिखे
कभी तो पास बैठकर सुने हाल दिल का मेरा
कभी तो मुझ पर इतना मेहरबान दिखे
कभी तो पढ़े मेरी कविताए जो उसके लिए लिखी है
कभी तो उनके अल्फाजो में छिपा मेरे प्यार दिखे
कभी कभी हो वो भी बैचेन मेरे लिए
कभी तो वो भी मेरे लिए बेताब दिखे
कभी तो उसको भी हो एहसास मेरे प्यार का
कभी तो उसको मुझ में अपने सपनो का राजकुमार दिखे
कभी तो बढ़ाए वो मोहब्बत में कदम मेरी और
कभी तो उसे मुझ में एक दीवाना यार दिखे