sad poetry in hindi

sad poetry in hindi on love | sad poetry in hindi | गम में भी इस चेहरे पर मुस्कान आए

sad poetry in hindi on love

गम में भी इस चेहरे पर मुस्कान आए

गम में भी इस चेहरे पर मुस्कान आए
तेरे बारे में सोचते ही समय ठहर जाए
क्यूं होता है तेरे पास होने का एहसास
मुझको बस हर वक्त ये खयाल आए
तेरी नजदीकियों को दिल क्यूं तड़पता जाए
तुझसे मिलने को पल पल क्यूं मचलता जाए
तू रोए तो क्यूं भीग जाते है गाल मेरे
तेरे होठों पर मुस्कान देखकर क्यूं सुकून आए
आ जाओ भुलाकर इस दुनिया को आज
आओ रूह और जिस्म का फासला मिटाए
खो जाए एक दूसरे की आंखों में हम
बाहों में एक दूसरे की आज बिखर जाए
तू जाए जहां जहां भी मेरी जानां
मेरे कदम पीछे पीछे वहां तेरे आए
गम में भी इस चहरे पर मुस्कान आए
तेरे बारे में सोचते ही समय ठहर जाए

sad poetry in hindi on love
sad poetry in hindi
sad poetry in hindi on love
Share With :