sad poetry in hindi on love
जिसको धड़कन बनाकर दिल में बिठाया है
जिसको धड़कन बनाकर दिल में बिठाया है
जिसकी मोहब्बत को अपनी सांसों में बसाया है
लगा दी पाने में जिसको पूरी जिंदगी
उसी ने आज मुझको खाक में मिलाया है
जिसके ख्यालों को नीदो में सजाया है
जिसकी तस्वीरों को दिल की हर दीवार पर लगाया है
जिसकी जुल्फों की छाव तले अपना हर पल बिताया है
उसी ने आज अपना साया मेरे सिर से हटाया है
रुलाया है जिसके लिए अपनी आंखों को दिन रात
जिसके लिए अपने दिल से मोहब्बत का दरिया बहाया है
बताता था जिसको मैं अपनी जिंदगी यारों
उसी ने आज मुझसे अपना हाथ छुड़ाया है
जिसको धड़कन बनाकर दिल में बिठाया है
जिसकी मोहब्बत को अपनी सांसों में बसाया है