sad poetry in hindi on love
उसके सपनो का एक महल बनाया है
उसके सपनो का एक महल बनाया है
रंग बिरंगे फूलों से उसे सजाया है
सितारों से जड़ी उसके कमरे की दीवारें
चांद को उसकी खिड़की पर लटकाया है
बनाकर सुंदर तस्वीरे उसकी यादों की
उनको घर के हर कोने में लगवाया है
छत पर लटक रहा है सूरज का झूमर
चौखट पर कोयल को बिठाया है
झील के पानी से बना है आईना उसका
रेशम के कीड़ों से लिबास बनवाया है
सजाया है जुगनुओं से उसका आंचल
तितलियों को उसका श्रृंगार करने के लिए बुलाया है
उसके सपनो का एक महल बनाया है
रंग बिरंगे फूलों से उसे सजाया है