sad poem in hindi
याद है, मुझे
उसका मुझे जान कहकर बुलाना
अपनी उँगलियो से मेरे बालो को सहलाना
मेरी हर बात पर बेवजह मुस्कुराना
याद है, मुझे
आधी रात को उसका, मुझे फोन करके जगाना
मेरे लिये हर किसी से उसका लड़ जाना
हर दिन को मेरे लिये खास बनाना
याद है, मुझे
एक भी पल उसका मेरे बिना ना रह पाना
अपने आने वाले कल के मेरे साथ सपने सजाना
मेरा नाम अपने हाथ पर लिखवाना
याद है, मुझे
फिर एक दिन छोटी सी बात पर उसका रूठ जाना
दूसरों से बाते करना मेरा, उसको पसंद ना आना
मेरा उसको मनाना ओर उसका मुझे छोड़ जाना
याद है, मुझे
sad poem in hindi
He used to call me his life
Caressing my hair with his finger
He smiles at everything I say
I remember
At midnight, wake me up by calling
Fight for me with everyone
I remember
He can’t live without me for a moment
He used to decorate his dreams of tomorrow with me
Write my name on your hand
I remember
Then one day he gets angry at a small thing
He doesn’t like I talk to others
I try to convince him and he leaves me
I remember
sad poem in hindi
