love poetry in hindi
तू क्या है, मेरे लिये
तू वो किस्सा है, जिसे सुनाना चाहती हूँ
तू वो तस्वीर है, जिसे दुनिया को दिखाना चाहती हूँ
तू वो आसमा है मेरे लिये, जिसमे पंख फैलाना चाहती हूँ
तू वो दरिया है, जिसकी गहराई मे डूब जाना चाहती हूँ
तू वो गजल है, जिसे लिखना चाहती हूँ
तू वो ख़्वाब है, जिसे जीना चाहती हूँ
तू वो मन्नत है, जिसे रोज़ रब से मांगती हूँ मैं
तू वो मंज़िल है, जिसे मैं पाना चाहती हूँ
तू सर्दीयो की धूप है, तू गर्मीयो की राहत
मरने वाले की आखरी इच्छा है तू, तू है जीने की चाहत
तू वो सपना है, जो रोज़ रातो को मेरी निंदों मे दस्तक देता है
तू वो एहसास है, जो हर वक़्त मेरे साथ रहता है
तू सावन की वो पहली बूँद है, जो धरती को सुकून देती है
तू मिट्टी की वो खुशबू है, जो मध्म मध्म उठती है
तू वो पाक दुआ है, जिसको रोज़ मे दोहराती हूँ
तू रब का वो रूप है, जिसे मे खुद से भी ज़्यादा चाहती हूँ
यह कविता किस की है ?