images of sad shayari in hindi
छील चुके है जिससे कान मेरे
छील चुके है जिससे कान मेरे
मैं हर वक्त उस दर्द की छहनाइयों में हूं
अब गिना नही जाता मेरा नाम वफाओं में
मैं शामिल अब हरजाइयों में हूं
मेरा नजरे चुराकर देखना और उनका झुकाना
शायद हो रही है प्यार की शुरुआत अभी अभी
एक ही दिल था जो मिला था खुदा से
वो भी छोड़ आया उनके पास अभी अभी
आकार दिया है उसकी मोहब्बत ने मुझको
मुझको उसकी मोहब्बत में ही मिटना है
जब कभी भी आए उदासी उसके चेहरे पर
तो मुस्कान बनके उसके होंठों पर बिखरना है
चांद चिढ़ाता है मुझको, तारे पूछते है तेरा
बड़ा जाती है बैचेनी तन्हा रात कभी कभी
ताजा हो जाता है दर्द जब देखती हूं तस्वीर तेरी
कर लिया करो हमसे मुलाकात कभी कभी