images of sad shayari in hindi
तेरे लौटने की उम्मीद
मैं आज तक तेरे लौटने की उम्मीद लगाए तेरे इंतजार में बैठा हूं
मैंने आज तक दुनिया को तेरे चेहरे से हट कर नही देखा
तेरे जाने के बाद ऐसी बिखर गई है जिंदगी मेरी जानां
तेरे जाने के बाद मैने फिर कभी सिमट कर नही देखा

वो एक मुसाफ़िर था और मैं उसकी मंजिल नहीं थी
वो एक सुबह मुझे सोता हुआ छोड़कर चला गया

आज मुद्दतों बाद तेरा दीदार हुए जानां
आज मुद्दतों बाद मेरी फ़रियाद सुन ली है खुदा ने
जो एकबार छोड़कर चले जाते है कब वापिस आते है
तुझे तो लौटने पर मजबूर किया है मेरी वफ़ा ने

मैं तो मुरीद हूं तेरी प्यारी बातों का
तेरे दिल में क्यूं रंजिश है मेरे दोस्त
मेरे कासा ए दिल में डाली हुई तू इक
खुदा की अनमोल बख़्शिश है मेरे दोस्त
