images of sad shayari in hindi
गुजरे जमाने मांगे थे
फिर से वो सुकून पहुंचाए, फिर से दिल दुखाए
फिर से उसके करीब जाने के बहाने मांगे थे
लिखनी है एक गज़ल सामने बिठाकर उसको
इसलिए उसके साथ गुजरे जमाने मांगे थे
मेरे दर्द का इलाज़ बस चेहरा उसका
हकीमों कोई और दवा मुझे ना दो
काट लूं खुशी से जिंदगी उसके बिना
फकीरों ऐसी बदुआ मुझे ना दो
जानां जो आज मिलने आ ही गए हो तो एक काम करो
जो मेरे अंदर की औरत तड़प रही है उसका दर्द घटा क्यूं नही देते
कब से छटपटा रहा है मेरे अंदर का परिंदा तुझसे मिलन को
जानां आज तुम उसे अपने प्यार के आसमां में उड़ा क्यूं नही देते
रोज सुबह उठता हूं तो तकिया गिला मिलता है
उसकी याद मेरे दिल के किसी कोने में पड़ी हो जैसे
वो उदास होती है तो आँसू मेरी आँखों से निकलते है
रह गई हो हमारे बीच आज भी कोई कड़ी हो जैसे