images of sad shayari in hindi
कभी कोशिश नही की
कुछ गलतफहमियां आ गई थी हमारे बीच में
दोनो ने ही सुलझाने की कभी कोशिश नही की
वो छुपाता रहा अपने आंसुओं को हमेशा हमसे
हमने भी अपने जख्म दिखाने की कभी कोशिश नही की
तुझ से बिछड़ कर भी जिंदा हूँ
मैं इस बात पर बड़ा शर्मिंदा हूँ
तड़पता रहा जो उड़ने के लिए
मैं वो बद किस्मत परिंदा हूँ
उसकी दुनिया में आई बहार खुशियों की
और मेरी नसीब में हिज़्र के जमाने आए
लगते नही पैर जमीन पर
हर एक लम्हा सुनेहरा है
देखती हूं जिधर भी मैं
दिखता वही एक चेहरा है