images of sad shayari in hindi
वो बाते नही करती थी इबादत करती थी
वो बाते नही करती थी इबादत करती थी
और मैं सिर झुकाकर सजदे में बैठ जाता था

तू भी सुकून से रह,मैं भी कही और जाकर बसा लूंगा दुनिया
मोहब्बत के नाम पर एक दूसरे को सताना बहुत हुआ

जिस दिन तूने थामा हाथ किसी और का
उसी दिन से बढ़ गया था फांसला जानां
चिथड़े चिथड़े हो चुका है अब ये दिल मेरा
अब ना इसमें फूल मोहब्बत का खिला जानां

छोड़ दिया था उसका हाथ बीच सफर में मैने
और उसने मेरे नाम पर बच्चे का नाम रख दिया
