images of sad shayari in hindi
मैं प्यार भी करूं और चाय भी बनाऊं
मैं प्यार भी करूं और चाय भी बनाऊं
मैं मोहब्बत मे इतने नखरे उठाने वाला नही
महक जाए फिज़ा हमारी मोहब्बत से
चलो एक पौधा फूल का लगाए हम
रख दो आईना एक तरफ और बैठो मेरे सामने
तुझे आज अपने हाथों से सजाए हम
पहली मोहब्बत में शिद्दत पूरी होती है
फिर भी ना जाने क्यूं वो अधूरी होती है
जो रिश्ता शुरू किया है दोस्ती का हमने
क्यूं ना उसमे तेरे हमसफर हो जाए हम
क्यों ना तू बन जाए सुकून मेरे दिल का
क्यूं ना तेरे ज़ख्मों की दवा हो जाए हम