images of sad shayari in hindi
ये सच है की मैं तेरी मोहब्बत को झूठला नही पाता
ये सच है की मैं तेरी मोहब्बत को झूठला नही पाता
मगर दुनिया को भी तेरी बेवफाई बता नही पाता
किस तरह तू छोड़ गया किसी ओर के लिए मुझे
ये वो किस्सा है मेरी जिंदगी का जो मैं किसी को सुना नहीं पाता

जो उसके लबों के लिए तरसता रह गया, मैं वो जाम हूं
जो उसके बालों से झड़कर गिर गया, मैं वो गुलाब हूं
जो कभी धूल न पाया उसके दामन से, मैं वो दाग हूं
जो डूबो आया अपने ही महबूब को आसूंओं में, मैं वो सैलाब हूं

आईना मुझे देखकर क्यूं मुस्कुराता है
गीत मोहब्बत का मुझे क्यूं भाता है
कौन है जो छेड़ जाता है निदो में आकर
कौन है जिसके ख्यालों में दिन गुजर जाता है

दरवाजे पलकों के बंद होते ही
साजन के देस ले जाती रात
देखकर खोया ख्यालों में उसके
मंद मंद मुझ पे मुस्काती रात
