images of sad shayari in hindi
तेरी मोहब्बत ने मुझे कितना बेकार बना दिया
तेरी मोहब्बत ने मुझे कितना बेकार बना दिया
होना चाहता था पागल और गुनहगार बना दिया
बनना चाहता था तेरे रास्ते की मजिल मैं
और तेरी मोहब्बत ने मुझे दीवार बना दिया

जिसको धड़कन बनाकर दिल में बिठाया है
जिसकी मोहब्बत को अपनी सांसों में बसाया है
लगा दी पाने में जिसको पूरी जिंदगी
उसी ने आज मुझको खाक में मिलाया है

वो आज भी मिलता है मुझसे रास्ता बनकर
वो रहता है हर वक्त सिर पर आसमां बनकर
वो ही है जो जानता है भेद मेरे दिल के सारे
आज भी बसा है उसमे वो राज़दाँ बनकर

जुदाई की काली रातों से निकल कर
तन्हाइयों की तेज धूप में पिघल कर
फूल बनकर खिल गया हूं मैं
आज मोहब्बत की राहों में बिखर कर
