images of sad shayari in hindi
तेरी मोहब्बत मे ऐसे मोड़ भी आए है
तेरी मोहब्बत मे ऐसे मोड़ भी आए है
जब दिन मैने तड़प तड़पकर बिताए है
डसती थी तन्हाइयां रातभर मुझको
और आंखों से मैने दर्द के दरिया बहाए है
उसे खोने का क्यूं मुझे गम रहता है
वो तो आज भी कहीं न कहीं मेरे अंदर रहता है
और मैं पगली ढूंढती रही बाहर उसको
जो मेरे दिल में बसा कर अपना घर रहता है
कभी तो पुकार मुझे कभी तो बुला
कभी तो खयालों से निकलकर आ
बिठा कर मुझे अपनी पलकों पर तू
कभी तो मोहब्बत के सफर पर ले जा
अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना
मैं वो आग हूं जो जला देगी तुम्हारा घर
मुझसे तुम अपने दर-ओ-दीवार अलग रखना