images of sad shayari in hindi
तेरे गम से इन दिनो दिल आबाद रहता है
तेरे गम से इन दिनो दिल आबाद रहता है
तेरी यादो का ख्वाबों से कारोबार रहता है
गवाह हुआ करती थी जो हमारी मोहब्बत की
उन्ही गलियों में दीवाना तेरा दिन रात रहता है

मेरी आँखों से सारे आँसूं चुरा लेता है
मेरे हर दुख को गले से लगा लेता है
चाहता है मुझे अपनी जान से भी ज्यादा
वो मेरे हर नखरे को पलकों पे उठा लेता है

तेरी खुशबू मेरे बदन से आज भी आती है
तेरे बारे में सोचते ही मेरी आंखे भीग जाती है
कर जाते है बैचेन तेरे साथ बिताए हुए लम्हे
तेरी बाते, तेरी मुलाकाते मुझे दिन रात रुलाती है

चिराग की तरह जला ले मुझे
घर की दहलीज पे सजा ले मुझे
अगर है कोई गम तेरे अंदर तो
आँसूं की तरह बहा ले मुझे
