images of sad shayari in hindi
मुझको याद हमेशा तेरी बाते रहेगी
मुझको याद हमेशा तेरी बाते रहेगी
आज से जागती तन्हा मेरी राते रहेगी
जहां पर हम टकराये थे पहली बार
मेरी उन रास्तों से मुलाकाते रहेगी
मैं तेरी मोहब्बत की छाव में हर पल अपना बिताऊंगी
मैं तुझ से मिली जुदाई को हंसते हंसते सह जाऊंगी
मैं बनने ना दूंगी रुकावट दूरियों को हमारे दरमियां
तू जब भी पुकारेगा मुझको मैं दौड़ी चली आऊंगी
मुझे तेरी फिक्र दिन रात सताती रही
मैं अपनी बेबसी दीवारो को सुनाती रही
तेरे बाद तो जैसे हंसना भूल गए लब मेरे
मेरी उदासी ही हमेशा तुझे बुलाती रही
मैं तेरे लिए एक नज़्म लिखूंगा
जिसमे खूबसूरत तुझे बेहद लिखूंगा
लिखूंगा तेरी झील सी शांत आँखों के बारे में
और बदन तेरा संगमरमर लिखूंगा