images of sad shayari in hindi
जब भी याद आते हो तो बहुत याद आते हो
जब भी याद आते हो तो बहुत याद आते हो
बना लेते हो घर दिल में और चुपके से बैठ जाते हो
करते हो फिर बैचेन मेरे दिन को तुम
और मेरी रातों पर सितम ढाते हो
शामिल था जो बंदा तेरे दीवानो में
रहता है अब वो शराब खानो में
ठुकरा कर चली गई जिसको तू
वैसा मोती मिलता नही अब खजानो में
मुझसे अब ये इश्क़ का बोझ उठाया नही जाता
नगमा गम का अब और सुनाया नही जाता
निकलते है तड़प तड़प के दिन और रात मेरे
मुझसे अब अपने दिल को और दुखाया नही जाता
उसके चहरे पर आज मुझको दर्द दिखा
मुझको खोने का उसकी बातों में गम दिखा
कोशिश कर रहा था जिसको छुपाने की मुझसे
उसकी आँखों से निकलता वो अश्क दिखा