images of sad shayari in hindi
आज उसकी तस्वीर अपने आंसुओं से बनाई है
आज उसकी तस्वीर अपने आंसुओं से बनाई है
भरे है रंग उसमे तन्हाई के और बेबसी से सजाई है
दिया है खून जिगर का उसके गालों की लाली को
दिल का टुकड़ा काटकर माथे पर बिंदी लगाई है
तेरी मोहब्बत का ऐसा असर रह गया है
की जाते जाते तू मुझ मे सनम रह गया है
रूह को तो ले गया है साथ अपने तू
मेरे पास बस ये खाली बदन रह गया है
कभी कभी तो मिलने आ जाया करो
कुछ अपनी कहो, कुछ मेरी सुनकर जाया करो
रखे है खुले दिल के दरवाज़े तेरे लिए
कभी कभी तो उसको खटखटाया करो
वो कितनी प्यारी थी शाम
तेरे साथ जो गुजारी थी शाम
भूलकर उस दिन सारी दुनिया को
मैने तुझ पर वारी थी शाम