images of sad shayari in hindi
मैं रूठी हूं, मना मुझको
कुछ देर अपने कदमों में बिठा मुझको
मैं रूठी हूं, मना मुझको
जो लिखा था कल रात जाग कर तूने
वो गीत मोहब्बत का सुना मुझको
मेरी सदाओं से दरारे पड़ी दीवारों में
मेरे आंसुओं से फूल खिले वीरानो में
बहने दो, मुझे बहना है, मुझे बहने से ना रोको
मेरे बहने से ही चश्मे खुले रेगिस्तानों में
तेरी आँखों में मुझे एक मकान नजर आता है
मुझे, तुझमें पूरा घर-बार नजर आता है
जो संभाल सके मेरे बूढ़े माता पिता को
मुझे, तुझमें वो संस्कार नजर आता है
जब आज हाथ में लगी उसकी निशानी
तो फिर याद आई वो भूली बिसरी कहानी
था कभी किसी के हुस्न का दीवाना मैं
थी कभी कोई मेरी ग़जलों की दीवानी