images of sad shayari in hindi
कभी कोशिश नही की
देखकर उसको खुश अपनी नई दुनिया में
हमने भी कुछ याद दिलाने की कभी कोशिश नही की
वो जब भी मिलता था चुराता था नजरे
हमने भी फिर सामने आने की कभी कोशिश नही की
लगी है आज महफिल तेरी याद में
इकट्ठे होकर सब दोस्त पुराने आए है
अब क्यूं रो रहा है, रोक लिया होता तब
तो आज वो आँखों से ओझल नहीं होता
कदर की होती अगर सच्ची मोहब्बत की
तो आंसुओ में डूबा तुम्हारा कल नही होता
मीठा मीठा दर्द है आजकल
असर कुछ ज्यादा गहरा है
खीच रहा है किसका एहसास
किसकी यादों का फैला सहरा है